बुधवार, मई 23, 2007

निजी तौर पर रखे गये ट्रान्सफार्मरो को हटाने की कार्रवाई जारी

निजी तौर पर रखे गये ट्रान्सफार्मरो को हटाने की कार्रवाई जारी

 

मुरैना 23 07- विद्युत संभाग मुरैना में निजी तौर पर उपभोक्ताओं द्वारा रख लिए गये अवैध ट्रान्सफार्मरों को उठाने के लिए मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मुरैना द्वारा मुहिम चलाई जा रही हैं । संचालन संधारण कार्यपालन यंत्री ने बताया कि इसी मुहिम के तहत मुरैना हासई व बरेथा ग्राम से कुल 3 अनाधिकृत ट्रान्सफार्मर उठाये गये हैं । यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि अपनी मर्जी से ट्रान्सफार्मर रख कर बिजली चोरी करने वाले दोषियों के विरूध्द कार्यवाई की जा सके ।

 

एक हफते से जारी बिजली समस्‍या केवल आधे शहर में

अन्‍धाधुन्‍ध अधोषित बिजली कटौती से चम्‍बल में हाहाकार

  • मुरैना कलेक्‍टर भी फेल हुये बिजली नियंत्रण में
  • 36 घण्‍टे का जबरदस्‍त ब्‍लैक आउट
  • एक हफते से जारी बिजली समस्‍या केवल आधे शहर में
  • केवल आधा शहर डूबा रहता है अंधेरे में, कलेक्‍टर ने कहा हमें बताओ बिल कौन नहीं देता

मुरैना 17 मई 2007 । शिवराज सिंह की विदेश यात्रा के साथ ही चम्‍बलघाटी में जो खेल शुरू हुआ वह न केवल हैरत अंगेज और लाल फीताशाही का बेहतरीन उदाहरण है बल्कि आधी चम्‍बल में हाहा कार मच गया है । भीषण गर्मी और मच्‍छरों की मार से परेशान चम्‍बलवासीयों पर विद्युत वितरण कम्‍पनी का कहर मानो वज्र बन कर टूट पड़ा है । पहली बार ऐसा हुआ जब पिछले एक हफते से जारी दिन और रात की बिजली कटौती पूरे 36 घण्‍टे के नान स्‍टाप ब्‍लैक आउट में बदल जाये और जिले का कलेक्‍टर कहे कि उसे पता नहीं कि उसके जिले में बल्कि उसकी नाक के नीचे क्‍या हो रहा है ।

मजे की बात यह है कि बिजली वितरण कम्‍पनी के इस जलजले की शिकार केवल आधी चम्‍बल घाटी है और विशेषकर आधा मुरैना शहर ।

पिछले एक हफते से बिजली के अन्‍धाधुन्‍ध आने जाने से परेशान आधा मुरैना शहर के निवासी उस समय कराह उठे जब दिनांक 14 मई की रात 12 बजे गुल हुयी बिजली के दर्शन लोगों को 16 मई की रात 10 बजे तक नहीं हुये । ग्‍वालियर टाइम्‍स डॉट कॉम ने इस सम्‍बन्‍ध में रात 10 बजकर 7 मिनिट पर विद्युत वितरण कम्‍पनी के लोगों से टेलीफोन नंबर 232244 पर बात की वहीं मुरैना के कलेक्‍टर आकाश त्रिपाठी से इस सम्‍बन्‍ध में रात 10 बजकर 14 मिनिट पर 16 मई को बात की । लेकिन हैरत अंगेज और गैर जिम्‍मेवारी पूर्ण उत्‍तर सुन कर हम हेरत पड़ गये । आप भी देखिये इस बातचीत के अंश

बिजलीघर मुरैना रात 10-07 मिनिट

हैलो बिजली घर से

हॉं बिजली घर से बोल रहे हैं

भई ये गांधी कालोनी की बिजली क्‍यों बन्‍द कर रखी है

अभी पॉंच मिनिट में चालू हो जायेगी

ये बार बार हर पॉंच मिनिट बाद चालू करते हो फिर हर दस मिनिट बाद बार बार बन्‍द क्‍यों कर रहे हो

एक ट्रान्‍सफार्मर में आग लग रही है पूरन उसे बुझा रहा है

ये कौनसा ट्रान्‍सफार्मर है

ये पता नहीं लेकिन हमें कलेक्‍टर साहब ने कहा है कि गांधी कालोनी की लाइट बन्‍द रखो

हम कलेक्‍टर से बात करें

कर लो उनने तो बन्‍द ही करवाई है

36- 36 घण्‍टे

हॉं उनने कहा है सफां बन्‍द करके रखो

ठीक है मैं कलेक्‍टर से बात करता हूँ

 

मुरैना कलेक्‍टर आकाश त्रिपाठी से बातचीत

समय रात 10 बजकर 14 मिनिट फोन नंबर 223400

पहले स्‍टेनो फोन उठाता है

मैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर आनन्‍द राष्‍ट्रीय जनता दल का मध्‍यप्रदेश का महा सचिव बोल रहा हूँ जरा कलेक्‍टर साहब से बात कराईये

लगभग पन्‍द्रह बीस मिनिट तक कॉल वैटिंग में रहती है फिर कलेक्‍टर साहब लाइन पर आते हैं

सर मैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर बोल रहा हूँ राष्‍ट्रीय जनता दल से

जी बोलिये

सर एक समस्‍या है , यहॉं गांधी कालोनी में बिजली की बहुत समस्‍या है पिछले 36 घण्‍टे से यहॉं बिजली नहीं है , दिन रात अन्‍धाधुन्‍ध कटौती होती है लेकिन अब तो लगातार 36 घण्‍टे से बिजली नहीं है

क्‍या कोई ट्रान्‍सफार्मर फुंक गया है क्‍या

जी नहीं एवरी थिंग इज ओ.के. जान बूझ कर इण्‍टेशनली किया जा रहा है

वहॉं कितने लोग बिजली का बिल नहीं देते हैं

मैं अपनी बात बता सकता हूँ मैं नियमित बिल पिछले सन 1984 से दे रहा हूँ औरों की मुझे नहीं पता

तो फिर क्‍या बात हो सकती है फिर इण्‍टेशनली कैसे ऐसा किया जा सकता है

सर ये तो आप ही इनसे पूछें तो बेहतर होगा

आप भी तो कुछ बतायें कि ऐसा इण्‍टेशनली ये कैसे कर सकते हैं

खैर मैं देखता हूँ मैं ठीक कराता हूँ

जी थैंक्‍यू प्‍लीज देख लें सर गर्मी और मच्‍छरों से बहुत परेशानी हो रही है

इसके बाद बिजली दो मिनिट में आ जाती है और दस मिनिट बाद फिर चली जाती है

भईया यह जिक्र उस स्‍थान का है जो कि मध्‍यप्रदेश का सम्‍भागीय मुख्‍यालय है और कलेक्‍टर व कमिश्‍नर दोनों यहॉं बैठते हैं । धन्‍य  है प्रभु ।

खैर ग्‍वालियर टाइम्‍स डॉट कॉम ने एक स्‍थायी स्‍तम्‍भ बिजली कटौती पर प्रारंभ करने का निर्णय लिया है और ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह की सभी 950 बेब साइटों पर म.प्र. की बिजली कटौती पर स्‍थायी स्‍तम्‍भ आगामी मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनावों तक निरन्‍तर जारी रहेगा ।

 

 

 

अन्‍धाधुन्‍ध अधोषित बिजली कटौती से चम्‍बल में हाहाकार

अन्‍धाधुन्‍ध अधोषित बिजली कटौती से चम्‍बल में हाहाकार

  • मुरैना कलेक्‍टर भी फेल हुये बिजली नियंत्रण में
  • 36 घण्‍टे का जबरदस्‍त ब्‍लैक आउट
  • एक हफते से जारी बिजली समस्‍या केवल आधे शहर में
  • केवल आधा शहर डूबा रहता है अंधेरे में, कलेक्‍टर ने कहा हमें बताओ बिल कौन नहीं देता

मुरैना 17 मई 2007 । शिवराज सिंह की विदेश यात्रा के साथ ही चम्‍बलघाटी में जो खेल शुरू हुआ वह न केवल हैरत अंगेज और लाल फीताशाही का बेहतरीन उदाहरण है बल्कि आधी चम्‍बल में हाहा कार मच गया है । भीषण गर्मी और मच्‍छरों की मार से परेशान चम्‍बलवासीयों पर विद्युत वितरण कम्‍पनी का कहर मानो वज्र बन कर टूट पड़ा है । पहली बार ऐसा हुआ जब पिछले एक हफते से जारी दिन और रात की बिजली कटौती पूरे 36 घण्‍टे के नान स्‍टाप ब्‍लैक आउट में बदल जाये और जिले का कलेक्‍टर कहे कि उसे पता नहीं कि उसके जिले में बल्कि उसकी नाक के नीचे क्‍या हो रहा है ।

मजे की बात यह है कि बिजली वितरण कम्‍पनी के इस जलजले की शिकार केवल आधी चम्‍बल घाटी है और विशेषकर आधा मुरैना शहर ।

पिछले एक हफते से बिजली के अन्‍धाधुन्‍ध आने जाने से परेशान आधा मुरैना शहर के निवासी उस समय कराह उठे जब दिनांक 14 मई की रात 12 बजे गुल हुयी बिजली के दर्शन लोगों को 16 मई की रात 10 बजे तक नहीं हुये । ग्‍वालियर टाइम्‍स डॉट कॉम ने इस सम्‍बन्‍ध में रात 10 बजकर 7 मिनिट पर विद्युत वितरण कम्‍पनी के लोगों से टेलीफोन नंबर 232244 पर बात की वहीं मुरैना के कलेक्‍टर आकाश त्रिपाठी से इस सम्‍बन्‍ध में रात 10 बजकर 14 मिनिट पर 16 मई को बात की । लेकिन हैरत अंगेज और गैर जिम्‍मेवारी पूर्ण उत्‍तर सुन कर हम हेरत पड़ गये । आप भी देखिये इस बातचीत के अंश

बिजलीघर मुरैना रात 10-07 मिनिट

हैलो बिजली घर से

हॉं बिजली घर से बोल रहे हैं

भई ये गांधी कालोनी की बिजली क्‍यों बन्‍द कर रखी है

अभी पॉंच मिनिट में चालू हो जायेगी

ये बार बार हर पॉंच मिनिट बाद चालू करते हो फिर हर दस मिनिट बाद बार बार बन्‍द क्‍यों कर रहे हो

एक ट्रान्‍सफार्मर में आग लग रही है पूरन उसे बुझा रहा है

ये कौनसा ट्रान्‍सफार्मर है

ये पता नहीं लेकिन हमें कलेक्‍टर साहब ने कहा है कि गांधी कालोनी की लाइट बन्‍द रखो

हम कलेक्‍टर से बात करें

कर लो उनने तो बन्‍द ही करवाई है

36- 36 घण्‍टे

हॉं उनने कहा है सफां बन्‍द करके रखो

ठीक है मैं कलेक्‍टर से बात करता हूँ

 

मुरैना कलेक्‍टर आकाश त्रिपाठी से बातचीत

समय रात 10 बजकर 14 मिनिट फोन नंबर 223400

पहले स्‍टेनो फोन उठाता है

मैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर आनन्‍द राष्‍ट्रीय जनता दल का मध्‍यप्रदेश का महा सचिव बोल रहा हूँ जरा कलेक्‍टर साहब से बात कराईये

लगभग पन्‍द्रह बीस मिनिट तक कॉल वैटिंग में रहती है फिर कलेक्‍टर साहब लाइन पर आते हैं

सर मैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर बोल रहा हूँ राष्‍ट्रीय जनता दल से

जी बोलिये

सर एक समस्‍या है , यहॉं गांधी कालोनी में बिजली की बहुत समस्‍या है पिछले 36 घण्‍टे से यहॉं बिजली नहीं है , दिन रात अन्‍धाधुन्‍ध कटौती होती है लेकिन अब तो लगातार 36 घण्‍टे से बिजली नहीं है

क्‍या कोई ट्रान्‍सफार्मर फुंक गया है क्‍या

जी नहीं एवरी थिंग इज ओ.के. जान बूझ कर इण्‍टेशनली किया जा रहा है

वहॉं कितने लोग बिजली का बिल नहीं देते हैं

मैं अपनी बात बता सकता हूँ मैं नियमित बिल पिछले सन 1984 से दे रहा हूँ औरों की मुझे नहीं पता

तो फिर क्‍या बात हो सकती है फिर इण्‍टेशनली कैसे ऐसा किया जा सकता है

सर ये तो आप ही इनसे पूछें तो बेहतर होगा

आप भी तो कुछ बतायें कि ऐसा इण्‍टेशनली ये कैसे कर सकते हैं

खैर मैं देखता हूँ मैं ठीक कराता हूँ

जी थैंक्‍यू प्‍लीज देख लें सर गर्मी और मच्‍छरों से बहुत परेशानी हो रही है

इसके बाद बिजली दो मिनिट में आ जाती है और दस मिनिट बाद फिर चली जाती है

भईया यह जिक्र उस स्‍थान का है जो कि मध्‍यप्रदेश का सम्‍भागीय मुख्‍यालय है और कलेक्‍टर व कमिश्‍नर दोनों यहॉं बैठते हैं । धन्‍य  है प्रभु ।

खैर ग्‍वालियर टाइम्‍स डॉट कॉम ने एक स्‍थायी स्‍तम्‍भ बिजली कटौती पर प्रारंभ करने का निर्णय लिया है और ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह की सभी 950 बेब साइटों पर म.प्र. की बिजली कटौती पर स्‍थायी स्‍तम्‍भ आगामी मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनावों तक निरन्‍तर जारी रहेगा ।

 

 

 

पौने दो घण्‍टे का आंधी तूफान और छह घण्‍टे का ब्‍लैक आउट

पौने दो घण्‍टे का आंधी तूफान और छह घण्‍टे का ब्‍लैक आउट
संजय गुप्‍ता मांडिल


मुरैना 07 मई 07 । कल शाम अचानक आये आंधी तूफान ने चम्‍बल अंचल में काफी कहर ढाया और लोगों के टीन टप्‍पर सहित छान छप्‍पर भी उड गये । कल शाम 6 बजे आये आंधी तूफान के साथ ही अंचल की बिजली गुल हो गयी और तेज धूम धड़ामी धूल भरे आंधी तूफान के पौने दो घण्‍टे तक यानि रात पौने आठ बजे तक चले कहर के बाद भीषण गर्मी और भयानक मच्‍छरों से बेहाल लोगों को पूरे छह घण्‍टे रात में बिना बिजली के गुजारने पड़े ।
शाम छह बजे गुल हुयी बिजली रात बारह बजे के बाद ही बहाल हो सकी । इसके बाद फिर दोबारा आज दिन भर भी लोगों को बिजली का कहर झेलना पड़ा । जहॉं दोपहर साढ़े बारह बजे बिजली गुल हुयी वह पूरे साढ़े तीन घण्‍टे बाद यानि चार बजे आयी । इसके बाद दोबारा बिजली छह बजे फिर शाम को जाकर साढ़े छह बजे वापस आयी ।
भयानक गर्मी और विकट मच्‍छरों के आतंक से आतंकित अंचलवासी इन दिनों रात में की जा रही अघोषित बिजली कटौती से भारी परेशान हैं । जहॉं नन्‍हे मुन्‍ने बच्‍चों की इन हालातों में हालत खराब हो जाती है, वहीं अनाप शनाप बिजली कटौती के चलते ग्रीष्‍म कालीन मौसमी बीमारीयों ने भी अंचल में पॉंव पसारना शुरू कर दिये हैं । लोगों में अजीबो गरीब बुखार के साथ ही मीजल्‍स और एक भयानक व अजीब सा सिर दर्द व बदन दर्द अंचल के सैकड़ों परिवारों में फैल रहा है ।
मीजल्‍स के कई रोगी तो प्रारंभ में इसे माता समझकर ही ऐहितियाती उपाय बरतते रहे, लेकिन बाद में पता चला कि यह माता नहीं बल्कि खतरनाक मीजल्‍स अंचल में फैल रहा है । इस संक्रामक रोग में पहले घर का कोई एक सदस्‍य बीमार होता है फिर पूरे ही घर के सदस्‍यों को यह मीजल्‍स हो जाता है । इसी प्रकार बुखार और दर्द के मामलों में भी पहले घर का कोई एकाध सदस्‍य बीमार होता है फिर पूरे घर के सदस्‍यों को यह रोग हो जाता है ।
ऐसे में अघोषित व अनाप शनाप बिजली कटौती जहॉं लोगों के सुख चैन पर कहर बन कर छा रही है वहीं खतरनाक बीमारीयों के प्रसार की पालक पोषक व संवहक भी बन रही है ।

 

चम्‍बल में पॉंच दिन तक गुल रहेगी बिजली

अघोषित व अन्धाधुन्ध बिजली कटौती से खस्ता हाल चम्बल
सहारा न्यूज ब्यूरो - बिशन सिंह तोमर
मुरैना 2 मार्च 2007 ! रोजाना होने वाली अघोषित बिजली कटौती का आलम दिनों दिन बिगड़ता जा रहा है, हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अब कभी भी किसी वक्त चली जाने बिजली न जाने कितने घण्टों बाद आये कोई निश्चित नहीं ! कभी किसी दिन तो पूरे पूरे दिन और पूरी पूरी रात बिजली गुल रहती है ! जिससे लोगों की जहाँ नियमित दिनचर्या अनियमित हो कर लोग पीने का पानी तक भरने के लिये मोहताज हो गये हैं वहीं क्षेत्र के किसान और छात्र भी चौपट होने के कगार पर आ पहुँचे हैं !
कभी कभी तो स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि बिजली आने के बाद हर दस मिनिट बाद पुन: चली जाती है और निरन्तर इस प्रकार के झटके करीब 15-20 बार देती है ! कभी जबरदस्त वोल्टेज फ्लक्चुएशन्स तो कभी अचानक इतना अधिक वोल्टेज आ जाता है कि अमूमन सभी कीमती उपकरण फुंक जायें !
पिछले माह ही महज बीस दिवस के भीतर वोल्टेज के तीन बार लगभग 400 वोल्ट तक पहुँचने से अनेक लोगों के टेलीविजन सेट,रेफ्रिजरेटर, पर्सनल कम्प्यूटर्स, प्रिण्टर्स, स्केनर्स सहित बल्ब, टयूबलाइटस आदि सैकड़ों की संख्या में जल गये ! यहाँ तक कि लोगों के स्टेबलाइजर्स,यू.पी.एस. तथा इन्वर्टर्स, कई किसानों के सिंचाई मोटर्स एवं आटा चक्की मोटर्स तक डेमेज हो गये !
जहाँ अन्धाधुन्ध व अघोषित रूप से की जा रही बिजली कटौती लोगों के लिये सिरदर्द बन चुकी है ! वहीं वोल्टेजों का घटना बढ़ना भी अजीब किस्म की मुसीबत और जी का जंजाल बन कर उनके कीमती उपकरणों के फुंकने की प्रमुख वजह बन चुकी है !  
भिण्ड ,मुरैना एवं श्योपुर जिला चम्बल संभाग में आने वाले जिले हैं ! तीनों जिलों की हालत बदतर है ! ग्रामीण क्षेत्रों अर्थात गांवों की दशा तो अत्यंत विकट रूप में बदतर है जहाँ कई कई दिनों तक बिजली के दर्शन ही नहीं होते ! तथा कस्बों,तहसीलों व जिला मुख्यालयों की हालत ये है कि एक ओर अन्धाधुन्ध, अघोषित बिजली कटोती का दंश तो दूसरी ओर वोल्टेज अप डाउन की दहशत एवं संकट !
केवल जिला मुख्यालयों तक समस्या सीमित हो ऐसा नहीं है, सम्भागीय मुख्यालय और विशेषकर चम्बल आयुक्त मुख्यालय अर्थात मुख्य मुरैना शहर तक इन बदतर हालातों से जूझ रहा है ! यहॉं कभी भी बिजली गुल होकर फिर घण्‍टों तक नहीं आती । इस समस्‍या को लेकर छात्रों ने जहॉं हस्‍ताक्षर अभियान चलाकर मुरैना कलेक्‍टर को राज्‍यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा और आपत्ति से अवगत कराया वहीं उन्‍होंने परीक्षाओं का बहिष्‍कार करने की भी चेतावनी देते हुये इस सान बिजली न मिलने से पढ़ाई न कर पाने से मुख्‍यमंत्री से जनरल प्रमोशन देने की भी मांग की है ।  
जहाँ बिजली कटौती ने सरकार ही बदल डाली थी और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था तब भी इतने बुरे हालात नहीं थे जितने बुरे आज हैं ! कम से कम तब अघोषित बिजली कटौती किंचित मात्र भी नहीं थी, और वोल्टेज फ्लक्चुएशन या हाई वोल्टेज जैसी समस्या तो कभी थी ही नहीं !      
चम्‍बल में पॉंच दिन तक गुल रहेगी बिजली
आज बिजलीघर मुरैना ने अखबारों में खबर छपवाई है कि अगले पॉंच दिन तक चम्‍बल घाटी में बिजली नहीं आयेगी । धन्‍यवाद । धन्‍य है प्रदेश वाकई प्रगति के पथ पर है ।