बुधवार, मई 23, 2007

रात्रिकालीन विद्युत कटौती बंद - ऊर्जा मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय

रात्रिकालीन विद्युत कटौती बंद - ऊर्जा मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय

28 सितम्‍बर 2006 । ऊर्जा, लोकनिर्माण एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने त्यौहारों के मद्देनजर रात्रिकालीन विद्युत कटौती बंद करने के निर्देश दिए हैं। अब प्रदेश में शाम साढ़े 6 बजे से रात 11 बजे तक विद्युत कटौती नहीं होगी। इस सम्बन्ध में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों को निर्देशित किया गया है।  

ऊर्जा मंत्री श्री विजयवर्गीय ने बताया कि इंदिरा सागर परियोजना की दो विद्युत इकाईयों ने गत दिवस से विद्युत उत्पादन प्रारंभ कर दिया है। रविवार को इन इकाईयों से 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन हुआ। इसे बढ़ाकर दशहरे तक लगभग 800 मैगावाट विद्युत उत्पादन किया जायेगा।  

श्री विजयवर्गीय ने बताया कि अभी हाल ही में मड़ीखेड़ा की दो इकाईयों से 40 मेगावाट और बाणसागर परियोजना की दो इकाईयों से 20 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। इस अधिक विद्युत उत्पादन के कारण त्यौहारों के अवसर पर प्रदेश की जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।  

 

कोई टिप्पणी नहीं: