शुक्रवार, सितंबर 28, 2007

मध्यप्रदेश को पॉवर इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड

मध्यप्रदेश को पॉवर इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड

प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से की जा रही सतत सुधार की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं। हाल ही में इंडिया टेक फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश को विद्युत क्षेत्र सुधार एवं पहल विषयक अध्ययन (केस स्टडी) के लिए अखिल भारतीय पॉवर इंडिया एक्सीलेंस द्वितीय पुरस्कर दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस पुरस्कार के चयन के लिये उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस श्री ए.एम. एहमदी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। केस स्टडीज को प्रदेश के ऊर्जा सचिव श्री संजय बंदोपाध्याय और एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य प्रबंध संचालक श्री आर.के. वर्मा ने प्रस्तुत किया था। यह पुरस्कार नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय तौर पर पुरस्कार के लिए चयनित सभी केस स्टडीज को आगामी 25 अक्टूबर को होने वाली पॉवर इंडिया 2007 इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में भी प्रस्तुत किया जाएगा।

मध्यप्रदेश को नौवें पॉवर इंडिया सम्मिट एण्ड एक्सपो के मौके पर सूचना पण्डाल लगाने का न्यौता दिया गया है ताकि राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा विकास और सुधार की दिशा में किए गए उपायों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा सके और इसे आदर्श निवेश राज्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। यह सम्मेलन मुंबई में 25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

 

सोमवार, सितंबर 24, 2007

महामहिम किल्विष का अंधेरा कायम, किल्विष की राजधानी बनी चम्‍बल


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

मुरैना में बिजली कटौती का धुऑंधार धमैया, रविवार को 7 और सोमवार को 8 घण्‍टे का शटडाउन

महामहिम किल्विष का अंधेरा कायम, किल्विष की राजधानी बनी चम्‍बल

मुरैना । विगत 8 रोज पूर्व कॉंग्रेस नेता सोवरन सिंह मावई के बिजली समस्‍या पर बुलाये गये जंगी प्रदर्शन और विरोध दर्शन के बाद चन्‍द रोज के लिये मुरैना जिले में बिजली सप्‍लाई में अचानक सुधार आ गया था । श्री मावई का जंगी विरोध प्रदर्शन भी हो गया । उनके विरोध प्रदर्शन के खत्‍म होते ही चम्‍बल अंचल की बिजली सप्‍लाई फिर से पूर्ण रूपेण चरमरा गई है ।

रविवार 16 सितम्‍बर और सोमवार 17 सितम्‍बर को बिजली का अन्‍धाधुन्‍ध धुँआधार शटडाउन जारी रहा और इसके चलते रविवार को अंचल में 7 घण्‍टे का किल्‍िवष वाला अंधेरा कायम रहा और सोमवार को 8 घण्‍टे तक चम्‍बल पर किल्विष का राज कायम होकर अंधेरा कायम रहा ।

उल्‍लेखनीय है लोकप्रिय टी.वी.धारावाहिक शक्तिमान में किल्विष नामक एक राक्षस था जिसे अंधेरे का साम्राज्‍य स्‍थापित और संचालित करने में असीम सुख प्राप्‍त होता था ।

चम्‍बल घाटी इन दिनों महामहिम किल्विष के साम्राज्‍य का ही अंग बन गई है । या किल्विष की राजधानी बन गई है ,जहॉं हमेशा ही अंधेरा कायम रहता है ।