रविवार, जुलाई 20, 2008

लो भैंस ने पूंछ भी उठा दी और गोबर भी कर दिया, शनिवार रात साढ़े 12 बजे तक गुल रही बिजली

लो भैंस ने पूंछ भी उठा दी और गोबर भी कर दिया, शनिवार रात साढ़े 12 बजे तक गुल रही बिजली

मुरैना/भिण्‍ड/श्‍योपुर 20 जुलाई, सुबह 8 बजे से शनिवार 19 जुलाई को शुरू हुयी बिजली कटौती रात साझ़े 12 बजे तक रह रह कर चलती रही । खैर ये तो होना ही था । कल हुये प्रकाशित समाचार के बाद तो यह सफां लाजमी था । वैसे आपको बतातें चलें हमने तो यह समाचार जानबूढ कर देरी से प्रकाशित किया था ग्‍वालियर और मुरैना से प्रकाशित सभी अखबारों में यह पहले ही छप चुका था ।

हमारी चम्‍बल में एक कहावत है कि भैंस पूंछ उठायेगी तो क्‍या करेगी, चतुर लोग इसका अपने आप उत्‍तर दे देते हैं कि गोबर करेगी और क्‍या करेगी ।

लो भैंस रोजाना पूंछ भी उठा रही है और गोबर भी दनादन अन्‍धाधुन्‍ध कर रही है ।

चालू रही बड़े बाबू , अफसरों और मंत्री के मोहल्‍ले की बिजली

बकाया आधे पौने शहर में भले ही बिजली कहर ढाती रही हो लेकिन बड़े बाबू (कलेक्‍टर साहब) और अफसरों तथा लोकल मिनिस्‍टर और अखबार वालों की बिजली चालू बनी रही । हुम्‍फ ये डेमोक्रेसी है भईये, इसमें ऐसा ही चलता है, मियां कह जूती मियां की चांद पर ऐसे ही पड़ती है ।