शनिवार, नवंबर 24, 2007

नाकारा, लापरवाह और अक्षम अफसरों ने बेशर्मी से पहनीं मालायें : कांग्रेस की गांधीगिरी

नाकारा, लापरवाह और अक्षम अफसरों ने बेशर्मी से पहनीं मालायें : कांग्रेस की गांधीगिरी

 

भिण्‍ड 24 नवम्‍बर 2007 चम्‍बल अन्‍चल में भारी बिजली कटौती के चलते भिण्‍ड के कांग्रेसियों ने हर प्रकार के विरोध प्रदर्शन और आंदोलनों से उक्‍ताकर और लाइलाज बिजली कटौती की समस्‍या पर लड़ थककर अंतत: गांधीगिरी का रास्‍ता अख्‍त्‍यार कर लिया है और बिजली कटौती की समस्‍या पैदा करने हेतु बिजली अधिकारियों को पुष्‍प मालायें पहनाकर व पुष्‍प अर्पित कर सम्‍मानित करना शुरू कर दिया है और व्‍यंगात्‍मक कटाक्ष भी किये जा रहे हैं इससे बिजली विभाग में खासा हड़कंप मच गया है अधिकारियों के बेशर्मी से मुस्‍कराते हुये मालायें पहनते अंचल के विख्‍यात समाचार पत्र दैनिक भास्‍कर द्वारा कई फोटो प्रकाशित किये गये हैं और तीखा कटाक्ष किया गया है ।

        लोगों में कांग्रेस और मीडिया का यह संयुक्‍त अभियान काफी लोकप्रिय और चर्चित हो गया है । जो अधिकारी कार्यालयों में नहीं मिलते उनके टेबिलों पर पुष्‍प गुच्‍छ और महात्‍मा गांधी का एक चित्र पुष्‍प माला रखकर छोड़ दिया जाता है इसके साथ ही एक अभिनंदन पत्र भी दिया जाता है जिसमें लिखा रहता है कि '' साहब गांवों में बिजली की इतनी बेहतर व्‍यवस्‍थाऐं इससे पहले कभी नहीं रहीं न तो बिजली जा रही है और ना ही लाइनें टूट रही हैं बिजली के न आने से बिजली के बार-बार जाने की समस्‍या पूरी तरह से समाप्‍त हो गयी है और भ्रष्‍टाचारी पर तो पूरी तरह अंकुश लग गया है''!

फफककर रो पड़ा एक बिजली कर्मचारी

जहां नाकारा बिजली अफसर मुस्‍कराते हुये माला पहनकर फोटो खिंचवाते रहे वहीं बिजली कम्‍पनी के ग्रामीण कार्यालय में पदस्‍थ एक कर्मचारी की आंखों से आंसू निकल पड़े और वह फफक कर रो पड़ा ।