गुरुवार, दिसंबर 25, 2008

बिजली सप्‍लाई ध्‍वस्‍त, सारी रात गोल रही बिजली, बिजली कर्मी बोला भोपाल से कटवाई गयी है बिजली

बिजली सप्‍लाई ध्‍वस्‍त, सारी रात गोल रही बिजली, बिजली कर्मी बोला भोपाल से कटवाई गयी है बिजली  

मुरैना 25 दिसम्‍बर 2008, मुरैना शहर इन दिनों जहॉं प्रात: काल अघोषित रूप से सबेरे 5 बजे से 7 बजे तक कटने वाली बिजली और नियमित कटौती प्रात: 8 बजे से साढ़े 10 बजे तक से परेशान व त्रस्‍त है वहीं 24 दिसम्‍बर को रात 9 बजे से प्रात: 3 बतकर 45 मिनिट तक गांधी कालोनी गोपालपुरा, संजय कालोनी और गणेशपुरा पूरी तरह अंधेरे में डूबे रहे ।

इसके बाद प्रात: 5 बजे दोबारा बिजली काट दी गयी ।

उल्‍लेखनीय है कि रात्रि को लगभग 12 बजे ग्‍वालियर टाइम्‍स ने बिजली घर इस सम्‍बन्‍ध में चर्चा की तो अटैण्‍डर का कहना था कि भोपाल से बिजली कटवाई गयी है भोपाल बात करो । और हॉं जानबूझ कर आपकी बिजली कटवाई गयी है । यह पूछने पर कि किसने कटवाई है भोपाल से बिजली, उसने छूटते ही कहा कि अनूप मिश्रा ने कलेक्‍टर से कहा है, और कलेक्‍टर ने हमसे कहा है ।   

 

बुधवार, दिसंबर 24, 2008

सबेरे 5 बजे शुरू होती है बिजली कटौती, पानी की बूंद बूंद को तरसे शहरवासी

सबेरे 5 बजे शुरू होती है बिजली कटौती, पानी की बूंद बूंद को तरसे शहरवासी

मुरैना 24 दिसम्‍बर 2008, मुरैना शहर संभागीय मुख्‍यालय पर नियमित बिजली कटौती सुबह 8 बजे से साढ़े दस बजे के अलावा इन दिनों सबेरे 5 बजे से सबेरे 7 बजे तक अद्भुत बिजली कटौती की जाती है ।

इस बिजली कटौती के कारण जहॉं शहरवासी प्रात: काल में पानी नहीं भर पाते वहीं, सर्दी में गृहणियां भी काम काज नहीं कर पातीं । स्‍कूली बच्‍चों और कोचिंग छात्रों की दशा और भी ज्‍यादा दयनीय है । जहॉं कई छात्रों की परीक्षायें वर्तमान में चल रहीं हैं तो कई छात्र आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं । उनका स्‍वर्णिम भविष्‍य चौपट होना तय है ।