बुधवार, मई 23, 2007

रिमझिम पानी की बरसात ने मावठ की खबर सुनाई

रिमझिम पानी की बरसात ने मावठ की खबर सुनाई
मुरैना/ग्वालियर 31 जनवरी ! कल शाम 30 जनवरी की शाम को मुरैना जिला,भिण्ड जिला सहित समूचे चम्बल अंचल जिसमें राजस्थान का धौलपुर जिला भरतपुर जिला तथा निकटस्थ उत्तरप्रदेश का चम्बलांचल और ग्वालियर जिला अचानक गिरी वारिश से सराबोर हो गया ! मौसम की पहली मावठ ने मानो मुर्दा होती जा रही मिटटी को जिन्दा बने रहने का दिलासा दिया ! और आशा बंधा कर मावठ का अंतत: सन्देश सुनाया !
लोग चुटकी जेते देखे गये और बोले मुख्यमंत्री का पैर खराब है, जब तक रहे पानी नहीं गिरने दिया जैसे ही विदेश गये, पानी गिर गया ! उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पानी न बरसने यानि कम पानी पर खेती करने के नुस्खे सीखने इजराइल गये हैं ! किसानों का कहना है बिजली मिलती तो कम पानी पर हम यहीं खेती करके दिखा देते, और मुख्यमंत्री को इजराइल नहीं जाना पड़ता ! उल्लेखनीय है कि बिजली कटौती के चलते किसान मावठ पर आशा टिकाये बैठे थे ! जो कि बहुत देर में आयी तब तक नुकसान बहुत हो चुका है !

 

कोई टिप्पणी नहीं: