रविवार, अक्तूबर 12, 2008

बिजली ठप्‍प ठप्‍पा ठप्‍प, पूरे दिन भर के साथ शाम भी झेली लागों ने ब्‍लैक आउट की मार

बिजली ठप्‍प ठप्‍पा ठप्‍प, पूरे दिन भर के साथ शाम भी झेली लागों ने ब्‍लैक आउट की मार

मुरैना 12 अक्‍टूबर 08, लोगों ने नव दुर्गा और दशहरा तो भारी बिजली कटौती के रहते मना भी लिया और गुजार भी लिया लेकिन उसके बाद अभी और ज्‍यादा फजीहत झेलनी थी यह अंदाजा अंचलवासीयों यानि चम्‍बलवासीयों को नहीं था ।

पर्वोत्‍सव काल के समापन उपरान्‍त स्थिति और भी ज्‍यादा बदतर हो गयी है । हालांकि हमने पर्वोत्‍सव काल के दरम्‍यान बिजली कटौती पर खास कवरेज किया है और जल्‍दी ही रिलीज भी करेंगें । जिसमें बिजली कम्‍पनी के जिम्‍मेदार अधिकारीयों से हमने मजेदार बातें कीं हैं और रिकार्डिग भी की है । जिसे जान सुन कर आप भी हैरत में पड़ जायेंगें । ग्रामवासीयों और शहरवासीयों के साथ ही हमने बिजली कटौती की सजीव वीडियो एवं फोटो रिकार्डिंग भी की है । इसका प्रसारण भी हम करने जा रहे हैं ।

मगर अब हाल ए शनिवार यानि अमिताभ बच्‍चन के जन्‍म दिन को मुरैना शहर और ग्रामीण परिक्षेत्र में सुबह आठ बजे से गुल हुयी बिजली रात आठ बजे बहाल हुयी ।

यानि चौकस ब्‍लैक आउट यानि चौकस जय श्री राम यानि चौकस जय हिन्‍द ।

हम टाटा की नैनो की तकलीफ और आपकी हिमायत का दर्द समझ रहे हैं लेकिन हम उन लाखों गरीब किसानों का क्‍या करें जिनके घर चूल्‍हे नहीं जल रहे, उन शहर वासीयों का क्‍या करें प्रभु जो न नहा पा रहे हैं न पीने का पानी भर पा रहे हैं न दिन में चैन से रोटी खा पा रहे हैं न रात को । लोग बिलख रहे हैं तड़प रहे हैं कराह रहे हैं फिर भी मौन हैं । इसका अर्थ है कि हमें मौन नहीं रहना चाहिये । सो भईया सच तो बोला जायेगा, जितना दबाओगे उससे अधिक ताकत के साथ बोला जायेगा । जो उखाड़ सको उखाड़ लेना । जय हिन्‍द ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: