बिजली के लिये गुस्साये किसानों ने दिया मुरैना में विशाल धरना
मुरैना 13 जुलाई 08, बिजली समस्या के लिये गुस्साये कई गॉंवों के किसानों ने एकत्रित होकर विगत दिवस बिजली कम्पनी के सम्भागीय मुख्यालय मुरैना पर विशाल धरना दिया । इस दम्यान एक सभा भी हुयी और भारतीय किसान संघ के बैनर तले एक ज्ञापन भी बिजली कम्पनी के भ्रष्ट व नाकारा अधिकारीयों को दिया गया ।
किसानों ने अपनी कई समस्यायें, और कई विद्युत सबस्टेशनों की मांग की । तथा बिजली समस्या से तुरन्त निजात दिलाने की मांग की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें