रविवार, जुलाई 22, 2007

अन्‍धाधुन्‍ध बिजली कटौती पर तत्कालीन अपर कलेक्टर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश

योजना समिति के निर्णयों के अमल में ढिलाई बर्दाश्‍त नहीं - प्रभारी मंत्री

 

तत्कालीन अपर कलेक्टर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश

 

जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 21 जुलाई 2007

       आज यहाँ जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि जिला योजना समिति में लिए गए निर्णयों को विभागीय अधिकारी गंभीरता से लें और उन पर अमल भी करें । इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी । प्रभारी मंत्री ने इस कड़ी में तत्कालीन अपर कलेक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं । उल्लेखनीय है कि जिला योजना समिति की पूर्व में आयोजित हुई बैठक में जिले की विद्युत संबंधी समस्याओं की वस्तुस्थिति जानने के मकसद से एक जॉच समिति गठित की गई थी। जिला योजना समिति के तीन सदस्यों को शामिल कर बनाई गई इस समिति की बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी तत्कालीन अपर कलेक्टर को सौंपी गई थी, परन्तु उन्होंने इस समिति की न तो बैठक आहूत की और न ही समिति को जिले में भ्रमण कराने की कार्रवाई की ।

       आज यहाँ सम्पन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक में विधायक सर्व श्री गजराज सिंह सिकरवार, मेहरबान सिंह रावत , बंशी लाल व श्रीमती संध्या राय, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना सहित समिति के अन्य सदस्यगण, पुलिस अधीक्षक डा. हरीसिंह यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव, अपर कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।

                    

       प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि विद्युत तार चोरी संबंधी वारदातों को रोकने के लिए सख्त कदम उठायें । साथ ही विद्युत चोरी संबंधी प्राथमिकी भी तत्परता से दर्ज कर पुलिस कार्रवाई आरंम्भ करायेेंं, जिससे विद्युत वितरण कम्पनी प्रक्रिया का पालन करते हुए नई विद्युत लाइन  बिछाने का काम कर सके । उन्होंने निर्धारित शिडयूल के अनुसार ग्रामीण अंचल की विद्युत सप्लाई बहाल रखने के निर्देश देते हुए कार्यपालन यंत्री विद्युत से कहा कि किसानों की विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निदान तत्परता से करें ।

       मुरैना अम्बाह बाई पास रोड के डाम्बरीकरण में हो रही देरी पर प्रभारी मंत्री ने खासी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने की कार्रवाई के साथ उसके अन्य कार्यों की जांच की जाये और उसकी रिपोर्ट भोपाल भेजें । प्रभारी मंत्री ने जल संरक्षण व संबर्धन संबंधी कार्यों को प्रमुखता देने पर जोर देते हुए सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने- अपने क्षेत्र के नदी- नालों पर स्टॉप डेम बनाने के प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजें ताकि नाबार्ड के माध्यम से इन्हें मंजूर कराया जा सके । गौरतलब है कि उक्त कार्यों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोडल एजेन्सी बनाया गया है ।

       पेयजल व्यवस्था की समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि वे हैण्ड पम्प खनन में स्थानीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को प्राथमिकता दें । बैठक में जल संसाधन , महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई । प्रभारी मंत्री ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को महिला जागृति शिविरों के आयोजन संबंधी जानकारी जन प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।

जन प्रतिनिधियों को मिले पूरा मिले सम्मान

जन प्रतिनिधियों को पूरा सम्मान देने के निर्देश देते हुए जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने विभागीय अधिकारियों को ताकीद दी कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम जनता के प्रतिनिधि को जन समस्यायें सामने लाने का पूरा हक है । अत: अधिकारी जन प्रतिनिधियों द्वारा बताई गईं समस्याओं को गंभीरता  से लें और उनका निदान भी करें । प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप संबंधित विधायक की अध्यक्षता में विधानसभावार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाये ।  

सड़कों से प्रभावित किसानों को 15 अगस्त तक मुआवजा दिलायें -जैन

सुमावली विधान सभा क्षेत्र में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों के लिए किसानों के निजी खेतों से गड्डे खोदकर ली गई मिट्टी का मुआवजा  नहीं दिये जाने की बात जिला योजना समिति की बैठक में पता चलने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने बैठक में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के जिले के महाप्रबंधक को आगाह करते हुए हिदायत दी कि वे आगामी 15 अगस्त से पूर्व संबंधित किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें । बैठक में यह मुद्दा विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार तथा जिला योजना समिति के अन्य सदस्यों द्वारा प्रभारी मंत्री के ध्यान में लाया गया था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: