गुरुवार, जून 28, 2007

बुध की रात चम्‍बल में कोहराम मचाया बिजली ने

बुध की रात चम्‍बल में कोहराम मचाया बिजली ने

आधे शहर में ढाया गजब

मुरैना 28 जून । चम्‍बल वासीयों को तहॉं बिजली कटौती से सोमवार और मंगलवार को राहत रही, वहीं इन दोनों दिनों की राहत का हिसाब मध्‍यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी ने इकठठे ही बुधवार की रात अघोषित अन्‍धाधुन्‍ध साढ़े चार घण्‍टे का ठोस ब्‍लैक आउट करके फिर उसके बाद लगभग सारी रात लो वोल्‍टेज यानि कुल मिलाकर 100 वोल्‍टस का वोल्‍टज देकर न केवल करिश्‍मा कर डाला बल्कि बिजली दे भी दी और नहीं भी दी । वाह रे पठठो वाह , शाबास क्‍या कहने ।

समाचार लिखे जाने यानि रात 3 बजे तक लो वोल्‍टेज सप्‍लाई चल रही है । उल्‍लेखनीय है कि बुधवार की रात 9 बजे से बन्‍द हुयी बिजली रात 1:30 बजे वापस आयी । मजे की बात यह रही कि केवल आधे शहर की ही बिजली बन्‍द की गयी और ऊपर से तुर्रा ये कि कुछ खास फेज सप्‍लाई पर ही डाउन वोल्‍टेज प्रदाय हुआ ।

जय भारत । जय लोक तंत्र । जय नकारा लोक सेवक ।।

 

कोई टिप्पणी नहीं: