शनिवार, अक्टूबर 17, 2009

मुरैना के बिजली अधिकारीयों के खिलाफ जालसाजी और कूटरचित बिल बनाने के और मामले दर्ज

मुरैना के बिजली अधिकारीयों के खिलाफ जालसाजी और कूटरचित बिल बनाने के और मामले दर्ज

मुरैना 14 अक्‍टूबर 09, मुरैना विद्युत वितरण कम्‍पनी के और भी कई आला अधिकारीयों के खिलाफ जालसाजी कर कूट रचित विद्युत बिल दिये जाने के और भी कई गंभीर मामले भारत सरकार के उपभोक्‍ता मंत्रालय के तहत कार्यरत कोर सेण्‍टर एवं पुलिस को दर्ज कराने हेतु प्राप्‍त हुये हैं , प्रकरण प्रथम दृष्‍टया सही पाये जाने से इन्‍हें दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है फिलहाल इनका इन्‍वेस्‍टीगेशन भी एडवोकेट नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा तैयार करके रिपोर्ट तैयार की गयी है । यह रिपोर्ट भी सी.बी.आई. एवं आर्थिक अन्‍वेषण ब्‍यूरो की ओर वरिष्‍ठ अभिभाषक पदम चन्‍द गुप्‍ता के प्रकरण के साथ भेजी जा रही है । प्रकरण की शिकायत ऑनलाइन महामहिम राष्‍ट्रपति एवं प्रशासनिक सुधार मंत्रालय को भी की जा रही है ।

ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा खबर लिखे जाने तक मुरैना विद्युत वितरण कम्‍पनी के एस.ई. एस.के.सचदेवा, डी.ई. आर.के.गुप्‍ता, ए.ई. पी.के.शर्मा के कार्यालयीन फोनों पर तथा मोबाइल फोनों पर कई फोन लगाये गये लेकिन अधिकारीयों के फोन नाट रिस्‍पाण्डिंग आ रहे थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: