मंगलवार, अगस्त 26, 2008

श्रीकृष्‍ण की लीलास्‍थली को जन्‍माष्‍टमी पर अंधेरे में डुबोया अंचल में भारी अघोषित बिजली कटौती, भिण्‍ड, मुरैना, श्‍योपुर जिले पूरी तरह विद्युत विहीन हुये

श्रीकृष्‍ण की लीलास्‍थली को जन्‍माष्‍टमी पर अंधेरे में डुबोया अंचल में भारी अघोषित बिजली कटौती, भिण्‍ड, मुरैना, श्‍योपुर जिले पूरी तरह विद्युत विहीन हुये

शुक्रवार को बीस घण्‍टे, शनिवार को 12 घण्‍टे, रविवार को 11 घण्‍टे और सोमवार को 9 घण्‍टे तक सम्‍भागीय मुख्‍यालय पर अघोषित पावर शटडाउन

मुरैना 26 अगस्‍त 08, पिछले आठ साल से मध्‍यप्रदेश में चल रही अघोषित व अन्‍धाधुन्‍ध बिजली कटौती अपनी हदें तोड़ कर अत्‍याचारी रूप में तब्‍दील हो चुकी है ।

पिछली बार आप गुरूवार तक की बिजली कटौती का हाल पढ़ चुके हैं, अब शुक्रवार से सोमवार तक के हालात पढि़ये ।   

शुक्रवार को बीस घण्‍टे, शनिवार को 12 घण्‍टे, रविवार को 11 घण्‍टे और सोमवार को 9 घण्‍टे तक सम्‍भागीय मुख्‍यालय पर अघोषित पावर शटडाउन रहा । इससे जहॉं अंचल में जन जीवन लड़खड़ा गया वहीं उद्योग घन्‍धे व्‍यवसाय पूरी तरह चौपट हो गये हैं, जहॉं भगवान श्रीकृष्‍ण की लीला स्‍थली ब्रज चौरासी क्षेत्र का परिक्रमा धाम चम्‍बल घाटी ऐन श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर बिन बिजली अंधकारासुर के चुगुल में फंसी रही अंधेरे के सम्राट महाराज किल्विष म.प्र. के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह की दयादृष्टि के चलते नौनिहालों का भविष्‍य और चम्‍बल की रोजी रोटी, उद्योग घन्‍धे काम व्‍यवसाय पूरी तरह ठप्‍प ठपा ठप्‍प हो गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: