बुधवार, अगस्त 20, 2008

म.प्र. विकास के पथ पर, जलजला ए बिजली, मंगलवार को रात भर बुध को सबेरे से ही धमाल

म.प्र. विकास के पथ पर, जलजला ए बिजली, मंगलवार को रात भर बुध को सबेरे से ही धमाल

मुरैना 20 अगस्‍त 08, बिजली देने हेतु भारत सरकार के परमाणु करार का विरोध कर भारत की जनता को आगे भविष्‍य में भी बिजली न मिले इसलिये संसद में नंगा नाच नचने वाली म.प्र. की भाजपा शाससित सरकार के सिंगल पॉइण्‍ट स्‍थायी एजेण्‍डा अन्‍धाधुन्‍ध अघोषित बिजली कटौती का जलवा कायम है । ज्ञातव्‍य है कि केवल तीन महीने में चौबीसों घण्‍टे बिजली देने का वायदा करके भारतीय जनता पार्टी म.प्र. में सरकार में आयी थी । पूरे पॉंच साल होने को आये मगर हुजूर अब इस समस्‍या के निवारण के लिये एक जनता से एक टर्म और मांग रहे हैं । अब जनता देगी कि नहीं ये वक्‍त बतायेगा । फिलवक्‍त ताजा समाचार नोट करिये ।  मुरैना शहर के सम्‍भागीय मुख्‍यालय पर, मंगलवार की रात (19- 20 अगस्‍त की दरम्‍यानी रात) जहॉं बिजली रात ढाई बजे गुल हो गयी और वापस सुबह पॉंच बजे वापस दिखी  । इसके बाद सुबह यानि आधे घण्‍टे बाद ही साढ़े पॉंच बजे यानि बुधवार को सबेरे से ही गुल हो गयी । उल्‍लेखनीय है कि शहर के कई इलाकों में पहले से ही कई दिन से बिजली नहीं है ।  खबर लिखे जाने तक बिजली गोल थी । अब देखना है बुधवार का दिन कैसा गुजरता है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: