भीषण अघोषित बिजली कटौती गुरूवार को भी जारी रही
मुरैना 15 अगस्त 08, गुरूवार 14 अगस्त को भी चम्बल के सम्भागीय मुख्यालय पर हो रही दनादन अघोषित बिजली कटौती जारी रही जिसके चलते सुबह साढ़े सात बजे से रात साढ़े दस बजे तक शहर में बिजली कटौती चली । वही ल्रभग आधे मोहल्लों में पिछले दस रोज से आज तक बिजली सप्लाई पूरी तरह बन्द है । बिजली कटौती पर विस्तृत आलेख का प्रकाशन (यह आलेख 90 फीसदी तैयार है लेकिन भारी बिजली कटौती के चलते पूर्ण होकर प्रकाशित नहीं कर पा रहे हैं इसका हमें खेद है ) शीघ्र ही प्रकाशित होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें