गरज चमक के साथ गिरा पानी, गर्मी से हल्की राहत किसान की मुसीबत
अतर सिंह डण्डोतिया (तहसील संवाददाता)
मुरैना 31 मार्च 08 कल शाम बादलों की भारी गरज और बिजली की भारी चमक के बीच पानी बरसा । हालांकि बरसात अधिक देर तक नहीं हुयी और आवेग भी अधिक तेज नहीं था, लेकिन गर्मी के अभिमान को दबाने में कामयाब हुयी और बरसात के बाद गर्मी व मच्छरों से जूझ रहे बिजली कटौती में ब्लडप्रेशर व हार्ट अटैक जैसी व्याधियों से परेशान लोगों को ठण्डी हवाओं ने काफी राहत व सूकून दिया । रात भर चली ठण्डी हवायें लोगों को तरोताजा कर गयीं वहीं आज सुबह बच्चों की हाईस्कूल परीक्षा का अंतिम पर्चा भी है । बच्चों को भी ठण्डक ने पढ़ाई में मदद की । हालांकि पूरे दिन हुयी बिजली कटौती के बाद देर रात एक बजे तक हर आधा घण्टे बाद, बीस मिनिट बाद एक एक घण्टे के लिये कटी बिजली ने जहॉं आम जनता को परेशान रखा वहीं बच्चों के रिवीजन में भी वे बेहाल हो गये ।
दूसरी ओर किसानों के चेहरों पर अचानक बरसात आने से हवाईयां उड़ने लगीं हैं, उनकी फसल इस समय खलिहानों और थ्रेशरों पर पड़ी है कई जगह तो अभी कटाई जारी है । ऐसे में आंधी पानी उनकी फसल को पूरी तरह नष्ट कर देगा । जबकि पहले से ही अंचल में बरसात न होने, नहर से सिचाई का पानी न मिल पाने और अन्धाधुन्ध बिजली कटौती के चलते वह अपनी फसल इस साल पूरी नहीं कर पाया है और जैसे तैसे जो चन्द फसल राशि सामने आ भी गयी है वह आंधी पानी के खतरे में है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें