शुक्रवार, मार्च 07, 2008

चम्‍बल में ध्‍वस्‍त हुयी बिजली सप्‍लाई, दिन में आठ नौ घण्‍टे और रात को दो घण्‍टे की अघोषित कटौती

चम्‍बल में ध्‍वस्‍त हुयी बिजली सप्‍लाई, दिन में आठ नौ घण्‍टे और रात को दो घण्‍टे की अघोषित कटौती

अतर सिंह डण्‍डोतिया (तहसील संवाददाता )

मुरैना 7 मार्च 08, चम्‍बल घाटी में मुख्‍यमंत्री के मुरैना आने के बाद चम्‍बल की बिजली सप्‍लाई पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गयी है । उल्‍लेखनीय है कि इन दिनों स्‍कूल कालेजों की जहॉं परीक्षायें चल रही हैं वहीं दिहाड़ी और कुटीर व्‍यवसाय का 90 फीसदी कारोबार बिजली पर आधारित है । इन दिनों समूची चम्‍बल में दिल में आठ से नौ घण्‍टे और रात को दो पौने दो घण्‍टे अघोषित बिजली कटौती चल रही है । रविवार को दिन में लगातार साढ़े आठ घण्‍टे और रात में दो घण्‍टे की बिजली कटौती चालू हुयी, जो आज समाचार लिखे जाने तक जारी है । कल दिन और रात की कटौती के बाद  आज सुबह सात बजे से अभी तक बिजली सप्‍लाई बन्‍द है ।  

 

 

 

 

  

कोई टिप्पणी नहीं: